खेल खेल में सीखेंगें हम
खेल खेल में सीखेंगें हम
ये जिंदगी का सफर है सुहाना
हर पल को है हंसकर बिताना
निकाले कुछ ऐसी तरकीब कि
खेल खेल में सीखेंगें हम।
सबेरा आया नयी रोशनी के साथ
गम को छोड़, अपनो से करें दिल की बात
जिंदगी को हर रोज नयी रोशनी देना
खेल खेल में सीखेंगें हम।
कल बचपन था आज जवानी है
बुढ़ापा को कल आना ही है
मुस्कुराहट के साथ जीना
खेल खेल में सीखेंगें हम।
माना कि जिंदगी चार दिनों की है
मिली अगर हार तो रोना नही है
हिम्मत से हार को स्वीकार करना
खेल खेल में सीखेंगें हम।
श्री कृष्ण जी की अदभुत लीला
हमें संदेश यही देती है
मन में आशाओं के दीप जलाना
खेल खेल में सीखेंगें हम।
सपनों की मंजिल पास नही होती
जिंदगी हर पल उदास नही होती
अपने आप पर विश्वास करना
खेल खेल में सीखेंगें हम।
नूतन लाल साहू
Gunjan Kamal
03-Jun-2024 02:18 PM
👏🏻👌🏻
Reply
HARSHADA GOSAVI
25-May-2024 08:38 AM
V nice
Reply